-
Advertisement
रात के अंधेरे में तस्करी करने चले थे, वन विभाग की टीम ने देवदार के 40 स्लीपर के साथ तीन दबोचे
कुल्लू। कोरोना काल में भी तस्करों ने जंगलों को नहीं बख्शा है। मणिकर्ण के जरी रेंज में बीती देर रात वन विभाग की टीम (Forest Department Team) ने तीन लोगों को देवदार के 40 स्लीपर के साथ पकड़ा है। ये तस्कर (Smuggler) अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने तीनों को धर दबोचा। इसी के साथ वन विभाग की टीम ने लकड़ी और पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढे़ं – बारिश से शाहपुर के इस गांव के भी दस मकान हुए हैं क्षतिग्रस्त, सुध लेने नहीं पहुंचा कोई-देखें तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्वती डिवीजन (Parvati Division) के जरी रेंज में लकड़ी की तस्करी हो रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड तन्मय और दिग्विजय ने योजना तैयार की और दोनों ने जरी रेंज में नाकाबंदी की। रात करीब दो बजे एक पिकअप आई और वन विभाग को देखकर वो पिकअप में सवार लोग वहां से भागने लगे।टीम में उनका पीछा किया और कसोल रेंज के छरोड़ नाला के पास उनको पकड़ लिया। पिकअप की चेकिंग करने पर उसमें 40 देवदार के स्लीपर पाए गए। टीम ने पिकअप में सवार तीन लोगों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…