-
Advertisement
Driver के पद के लिए लिखित परीक्षा 31 को, एक घंटा पहले सेंटर में पहुंचना जरूरी
सोलन। डीसी कार्यालय सोलन में चालक (Driver) के एक पद के लिए लिखित परीक्षा (Written Test) 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां परीक्षा नियंत्रक एवं सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने दी। भानु गुप्ता ने कहा कि चालक के एक पद (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 31 अक्टूबर को लिखित परीक्षा दिन में 1 बजकर 30 बजे से सांय 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (Industrial Training Institute Solan) में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पंजीकृत डाक से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। समय पर प्रवेश पत्र ना मिलने की स्थिति में पात्र उम्मीदवार अपने किसी अन्य पहचान पत्र के साथ लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: HAS मुख्य लिखित परीक्षा-2019 Re-scheduled, अब कब होगी- जानिए
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक ऐसे उम्मीदवारों को दूरभाष नंबर 01792-223706 पर जानकारी देनी होगी जो या तो स्वंय कोरोना पॉजिटिव हैं या कोरोना (Corona) पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए कोविड (Covid) देखभाल केंद्र नौणी में अलग से परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। भानु गुप्ता ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ कोविड-19 संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel