-
Advertisement
हमीरपुर अस्पताल में X-ray Machine हुई खराब, निजी क्लीनिक की दौड़ लगा रहे मरीज
हमीरपुर। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब अस्पतालों में ओपीडी (OPD) भी शुरू हो गई है। लेकिन ओपीडी में पूरी सुविधाएं नही मिलने से मरीजों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक्स -रे मशीन ( X-ray Machine) के खराब होने के चलते मरीजों को निजी क्लीनिकों ( Private clinics) में जाकर महंगे दामों पर एक्स -रे करवाने पड़ रहे है। मेडिकल कालेज हमीरपुर में पिछले दो महीने से खराब पड़ी एक्स रे मशीन के काम नहीं करने से मरीजों को निजी लैब में जाकर महंगे दामों पर एक्स रे ( X-ray) करवाने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज में एक्स रे करवाने पहुंचे मरीजों ने बताया कि एक्स रे मशीन खराब होने के कारण दिक्कतें पेश आई है। उहोंने बताया कि एक्स रे निजी लैब में करवाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: नगरोटा बगवां में Railway Track के पास मिला अधजला शव, नहीं हो पाई पहचान
मरीज बताया कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आए हुए थे लेकिन एक्स रे मशीन खराब होने के कारण बाहर ही पैसे खर्च करके एक्स-रे करवाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस मुद्दे पर मेडिकल कालेज हमीरपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब रिपेयर के लिए कम्पनी की नियुक्ति की गई है, विभाग ने उन्हें सूचित की दिया है और जल्द ही एक्स रे मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group