-
Advertisement
Year Ender 2024 : ना Samosa खाया,ना जंगली मुर्गा फिर भी दोनों में नाम आया
Year Ender 2024 : हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2024 सियासी तौर पर हंगामे वाला रहा,विपक्ष एक के बाद एक ऐसे मामले सामने लाया कि सरकार से संभलते नहीं बन रहा था,कि अगला मामला सामने आ जा रहा था। अगर राज्यसभा चुनाव व उपचुनाव की बात को छोड दे तो हिमाचल की सियासत में टॉयलेट टैक्स से लेकर समोसा कांड (Samosa Issue) के साथ ही साथ जंगली मुर्गा भी खूब डांस करता दिखा। यही नहीं एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऑडियो ने भी सरकार की जमकर किरकिरी करवाई। ये सब बातें उस वक्त की है जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आर्थिक संकट का रोना बंद ही किया था कि दूसरे झमेलों ने घेर लिया।
सबसे पहले हिमाचल की सियासत में साल 2024 के दौरान टॉयलेट टैक्स (Toilet Tax) सामने आया। विपक्ष ने जल शक्ति विभाग की नोटिफिकेशन पर जमकर हल्ला किया, जिसमें टॉयलेट टैक्स का जिक्र था। देश भर में सुक्खू सरकार की किरकिरी हुई। सरकार की किरकिरी होने के बाद स्पष्टीकरण आया कि विभागीय मंत्री की ओर से नोटिफिकेशन वापस ले लिया गया है। बाद में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी होने की बात से ही इंकार कर दिया। अभी सरकार टॉयलेट टैक्स से उभर नहीं पाई थी कि समोसा प्रकरण सामने आ गया। देशभर में हिमाचल सीआईडी ने अनोखी जांच की थी, जांच रिपोर्ट लीक हो गई। मामला ये था कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए शिमला में एक निजी होटल से मंगवाए गए समोसे कोई और ही खा गए थे। सीआईडी ने मामले की जांच कर डाली। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। जांच के बाद गुप्तचर विभाग के महानिरीक्षक को रिपोर्ट भेजी गई। रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार और गुप्तचर विभाग की जमकर किरकिरी हुई। विपक्ष ने सरकार को इस पर भी जमकर घेरा।
ऐसा लग रहा था कि अब 2024 चुपचाप निकल जाएगा,लेकिन कहां, एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) में एक Audio बज पडा,जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र था। बस फिर क्या था बस के चालक-परिचालक को नोटिस थमा दिया गया,उनकी नौकरी पर बन आई। मामला मीडिया में उछल गया,सरकार बैकफुट पर आई। लेकिन इसमें भी सरकार ने अपनी खूब किरकिरी करवाई। मामला ये था कि एक यात्री बस में विपक्षी नेताओं का डिबेट सुन रहा था। फोन की तेज आवाज पूरी बस में सुनाई दे रही थी। डिबेट में इंडिया एलाइंस के बड़े-बड़े नेताओं का नाम लिए जा रहे थे, आचार्य प्रमोद और अन्य के बीच बातचीत हो रही थी। नेता प्रतिपक्ष (Rahul Gandhi) राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव का नाम भी आ रहा था। एचआरटीसी ने जो ड्राइवर और कंडक्टर को थमाया उसमें कहा गया कि बस में आपत्तिजनक ऑडियो को रोकने की जिम्मेदारी उनकी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि, बाद में एचआरटीसी के एमडी ने सामने आते हुए मामले से पलटी मार ली,लेकिन तब तक मामला सरकार की मिट्टी पलीद कर चुका था।
सबने सोच लिया कि अब साल 2024 में कुछ नया मसला उछलने वाला नहीं है,लेकिन कहां, जाते-जाते जंगली मुर्गा आ धमका। सीधे-सीधे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गले की बिना खाए ही फांस बन बैठा। सीएम सुक्खू ने ना तो समोसा खाया था और ना ही (Wild Chicken) जंगली मुर्गा, फिर भी विपक्ष के पास बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका हाथ लग गया। दरअसल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के कुपवी दौरे पर थे, कुपवी में रात को डिनर में जंगली मुर्गा भी मैन्यू का हिस्सा था। हालांकि, सीएम ने जंगली मुर्गा नहीं खाया, लेकिन वह वीडियो में साथ बैठों को इसे खाने की बात करते दिखाई दिए। अगले दिन हल्ला मचने पर स्पष्टीकरण आया कि डिनर में प्रतिबंधित प्रजाति का जंगली मुर्गा के बजाय देसी मुर्गा परोसा गया था। लेकिन इस पर जमकर सियासत हुई। हिमाचल विधानसभा के धर्मशाला में हुए शीतकालीन सत्र में भी विपक्ष ने विधानसभा परिसर में जंगली मुर्गा का कट आउट लाकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान इस मसले पर (FIR) एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। कुल मिलाकर 2024 के अंत तक सरकार की जमकर फजीहत होती चली गई।
-राहुल कुमार