-
Advertisement
घर लौट रही महिला का रास्ता रोककर युवक ने किया कुछ ऐसा, Police ने दर्ज किया मामला
ऊना। रास्ते को लेकर एक युवक ने महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट (Beating) की है। मामला जिला ऊना (Una) के हरोली उपमंडल के सलोह गांव का है। महिला ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस में की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में सलोह गांव की सुनीता कुमारी पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने जेठ जगदीश चंद के घर से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान जब वह गांव के ही मनजीत सिंह के घर के सामने पहुंची तो मनजीत के बेटे पुष्पक उर्फ मोंटी ने उसका रास्ता रोक लिया और यह रास्ता आम नहीं है कहकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
यह भी पढ़ें: Una: महिला को Blackmail कर ऐंठे एक करोड़ रुपए और सोने के गहने- मारने की धमकी
महिला के विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी जेठानी मौके पर पहुंची और उसने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से बचाया। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल कुमार मेहता ने बताया की पुलिस ने आरोपी पुष्पक उर्फ मोंटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।