-
Advertisement
शिलाई में दर्दनाक हादसा, टोंस खड्ड में डूबने से युवक की मौत
Youth Dies Due To Drowning: शिलाई। जिला सिरमौर की शिलाई (Shillai) विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले रोनहाट के समीप टोंस खड्ड (Tons Ravine) में डूबने से एक युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र जालम सिंह ग्राम कांडो (धारवा), उप तहसील रोनहाट के तौर पर हुई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से मृतक के शव (Deadbody) को खड्ड से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। शिलाई पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।