-
Advertisement
चंद्रताल झील में डूबा युवक, काजा में मिला कर्नाटक के पर्यटक का शव
काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला (Lahaul-Spiti District) में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। पहले मामले में चंद्रताल झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र लोत राम उम्र 40 वर्ष निवासी जगतसुख, मनाली के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। शव को निकालने के लिए काजा से रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि ये युवक यहां पर क्या कर रहा था और किसके साथ आया था।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ से शिमला आ रहे तीन लोगों के पास से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा, किए अरेस्ट
वहीं, दूसरे मामले की बात करें तो काजा पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि यहां पर एक पर्यटक (Tourist) का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान शंकर भार्गव पुत्र एचपी शिव शंकर दक्षिण बैंगलोर, कर्नाटक के रूप में हुई है। पर्यटक के बारे में किसी को सूचना नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई और वो यहां क्या अकेला आया था या किसी के साथ। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मनाली के जगतसुख निवासी की मौत झील में डूबने से हुई है जबकि कर्नाटक के पर्यटक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।