-
Advertisement
HPSSC: जेओए आईटी मामले की 13 को होगी हाइकोर्ट में सुनवाई, दक्षता परीक्षाएं हुई स्थगित
हमीरपुर। जूनियर ऑफिस असीस्टेंट (Junior Office Assistant) के पदों को लेकर पोस्ट कोड संख्या 817 पर 13 सितंबर को उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई होगी। सुनवाई (Hearing) की तारीख तय होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने 12 सितंबर तक होने वाली दक्षता परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि अगले आदेशों तक आयोग द्वारा ली जाने वाली दक्षता परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने सिफारशी हेड टीचर के तबादले को किया रद्द
सचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि 26 अगस्त, 2021 व 3 सितंबर, 2021 के आदेशों की निरंतरता में ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि हिमाचल हाइकोर्ट (Himachal High Court) ने दायर याचिकाओं के मद्देनजर दक्षता परीक्षाओं (Exam) पर स्टे के आदेश जारी किए हुए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जब तक उच्च न्यायालय से कोई अंतिम आदेश नहीं आताए तब तक ये भर्तियां खटाई में ही पड़ी रहेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group