-
Advertisement
हिमाचल में गैर सरकारी संगठन कर रहा 698 पदों पर भर्ती, मांगे ऑनलाइन आवेदन
सुंदरनगर। हिमाचल में एक गैर सरकारी संगठन (NGO) कोरोना महामारी में बेरोजगार युवाओं को नौकरी (Job) मुहैया करवा रहा है। इसी के चलते एचपीयूएसएसए लिमिटिड/ गैर सरकारी संगठन ने विभिन्न श्रेणियों के 698 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। एनजीओ/संगठन के एचआर (HR) भर्ती अधिकारी विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी पद नियमित तौर पर भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक का प्रदेश का कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित एनजीओ/संगठन के व्हाट्सएप नंबर 62302,56177 पर 11 जून, 2021 सायं 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करते समय पद नाम लिखना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य भेजें।
इन पदों पर होगी भर्ती
क्लर्क (जेओए) के 23 पद, नर्सिंग, एनएम के 82 पद, नर्सिंग जीएनएम के 153 पद, सिविल सुरक्षा जवान के 107 पद, एक्स सर्विसमैन सुरक्षा सुपरवाइजर के 43 पद, जनरल हेल्पर (मेल) के 123 पद, प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट के 34 पद, (आईटीआई) फिटर के 47 पद, (आईटीआई) मोटर मैकेनिक व्हीकल के 57 पद, (एलएमवी लाइसेंस) ड्राइवर के 29 पद, नियमित तौर पर ही भरे जाने हैं।
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) आठवीं, दसवीं में 50% अंक अनिवार्य, एवं बारहवीं में 55% अंक होना अनिवार्य / स्नातक स्नातकोत्तर, बीटेक, एमटेक, बीएससी बीएड, डिप्लोमा एनएम, जीएनएम, हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज/ इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी/बोर्ड से वैलिड होना अनिवार्य किया गया है।
17 जून को होगी लिखित परीक्षा
कोरोना वायरस एवं हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 17 जून 2021 को सुबह 11:00 बजे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा (Written Exam) का रिजल्ट संगठन द्वारा 30 जून को घोषित किया जाएगा। संगठन द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान बेसिक/ (सीटीसी) 10,500, 27,650 ग्रेड/पे फिक्स आधार पर ही दिया जाएगा, जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार/ पंजाब /हरियाणा सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत ही देय होगा। चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा में तैनाती दी जाएगी। यहां पर एनजीओ/ संगठन ने स्पष्ट बता दिया है कि इन सभी पदों एवं आरक्षित एवं अनारक्षित श्रेणियों के वर्गों के लिए आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 2050 रुपए देय करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…