-
Advertisement
सीमेट प्लांट विवाद: आज भी नहीं हुआ कोई फैसला, ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों पर अड़े
शिमला। हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद (Cement Plant Dispute) को सुलझाने के लिए शुक्रवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक भी बेनतीजा (No Decision) रही। सचिवालय में हुई इस बैठक में दोनों पक्ष अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनी। लेकिन बैठक (Meeting) में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। शिमला सचिवलाय में हुई बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंपनी प्रबंधंन और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों से आज बैठक की है। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बता रखी है। हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि सरकार जल्द ही इस विवाद को सुलझा लेगी। इसको लेकर सरकार कोशिश कर रही है। आज दोनों पक्षों को सुना गया है। सरकार ने कंपनी प्रबंधन (Company Management) को फैक्ट्री शुरू करने को कहा है।
यह भी पढ़ें:सुक्खू के द्वार पहुंचे जेओए आईटी अभ्यर्थी, कहा – हमारा दर्द समझें सीएम
हर्ष वर्धन चौहान (Industries Minister Harsh Vardhan Chouhan) ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जिसने कई दौर की वार्ता की है और रेट निर्धारित करने के लिए हिमकॉम को कंसल्टेंट लगाया, जिसकी रिपोर्ट सीएम सुक्खू (CM Sukhu) को सौंपी जाएगी। उसके बाद ही सरकार आगामी निर्णय सरकार लेगी। वहीं, ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी का रवैया अड़ियल है। कंपनी मैदानी इलाके के रेट पहाड़ी इलाकों में लागू करना चाहती है। कंपनी मुनाफे में है। कंपनी का भी ऑडिट करवाया जाए। फिलहाल ऑपरेटर हिमकॉन और सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group