-
Advertisement
भारत-श्रीलंका टी20: धर्मशाला स्टेडियम में बाहरी राज्यों के लोगों को नो एंट्री, जाने पूरा मामला
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए (HPCA) के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोग धर्मशाला घूमने के साथ-साथ विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता को भी निहारते थे, लेकिन अब सुरक्षा (Security) व्यवस्था व अन्य तैयारियों के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, ताकि मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।
यह भी पढ़ें:भारत-श्रीलंका टी20: 12 घंटे में बिके दोनों मैचों के सस्ते टिकट, होटलों में बढ़ी आक्यूपेंसी
वहीं बाहरी राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी ना होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे, उन लोगों का कहना था कि वह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों की टिकट लेने के लिए धर्मशाला पहुंचे हैं, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला की टिकट केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही बेची जा रही है तथा एचपीसीए द्वारा लोगों स्टेडियम की एंट्री पर भी एचपीसीए द्वारा रोक लगा दी गई है, तो उन लोगो को निराश होकर धर्मशाला से वापस लौटना पड़ा। एचपीसीए भी अब स्टेडियम में चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
25 फरवरी को पहुंचेगी टीमें
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैच को लेकर भारत व श्रीलंका की टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला में पहुंच जाएंगी। बताते चलें कि इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इसको लेकर भी एचपीसीए ने सारे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन (quarantine) कर दिया है, ताकि खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जा सके। एचपीसीए के जीएम एचएस मन्हास ने बताया कि एचपीसीए ने खिलाड़ियों के संपर्क में आने वाले पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला पहुंचने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले जो प्रेस कॉन्फ्रेंस खिलाड़ियों द्वारा की जाती थी, वह कॉन्फ्रेंस भी अब वर्चुअल तौर पर ही आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…