-
Advertisement
लीजिए अब इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स की रील्स और फोटो हो सकेंगी रिपोस्ट, जल्द आएगा ट्विटर जैसा फीचर
आज सोशल मीडिया (Social Media) का जमाना है। इंस्टाग्राम (Instagram) को आज कौन नहीं चलाता। शायद ही कोई ऐसा हो जो इंस्टाग्राम से वाकिफ ना हो। लीजिए अब इंस्टाग्राम का यूज और भी मजेदार होने वाला है। अब इंस्टाग्राम पर जल्द ही ट्विटर जैसा फीचर्स आने वाला है। अब मेटा इंस्टाग्राम (Meta Instagram) अपने यूजर्स के लिए जल्द ही दूसरे लोगों के पोस्ट और रील्स को रिपोस्ट करने का ऑप्शन देने जा रही है। इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम कंपनी ने की है। इस फीचर्स के लिए टेस्टिंग (Testing) भी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि अब जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रिलीज (Release for Users) भी कर दिया जाएगा। इंस्टाग्राम ने साफ किया है कि यह फीचर भी उसी तरह से काम करेगा जिस तरह से आप अभी दूसरे लोगों की स्टोरी को रिपोस्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें- महिलाओं की मदद करेगा ये इयरिंग, पर्स से भी निकलेंगी गोलियां
जानकारी के अनुसार कंपनी (Company) इसके लिए कुछ यूजर्स पर टेस्टिंग करने में लगी हुई है। टेस्टिंग का यह कार्य पूरा होने के बाद आने वाले महीनों में इंस्टाग्राम एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म इसको लॉन्च भी कर दिया जाएगा। इस फीचर पर इंस्टाग्राम यूजर के प्रोफाइल सेक्शन पर टैग विकल्प के बगल में रिपोस्ट फीचर की सुविधा भी अब यूजर्स को मिलने वाली है।
इस संबंध में सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले एडम मोसेरी ने पहले ही संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम अब फोटो-टु-वीडियो प्लेटफार्म की ओर बढ़ने वाला है। इसके लिए पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम रील्स फीचर पर अपनी पूरी ताकत झौंक रहा है। इससे स्पष्ट है कि यह इसे और भी बेहतर बना रहा है, ताकि टिकटॉक (Tiktok) को चुनौती दी जा सके। बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स को अभी कोई पोस्ट या वीडियो सिर्फ अपनी ही स्टोरी में शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जो 24 घंटे बीतने के बाद अपने आप गायब हो जाता है लेकिन नए रिपोस्ट फीचर के बाद ऐसा नहीं होगा। एक बार यूजर अगर किसी कंटेंट को रिपोस्ट कर देगा तो उसे हमेशा के लिए अपने प्रोफाइल पर देख सकेंगे।
जानकारी के अनुसार अब इस नए फीचर में किसी भी फोटो या वीडियो शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा (Click on the option of photo or video share) । इसके बाद शेयर ऑप्शन में कई विकल्प मिलेंगे। यहीं पर रिपोस्ट का ऑप्शन भी नजर आएगा। जैसे ही किसी पोस्ट को रिपोस्ट किया जाएगा, तो आपके प्रोफाइल में दिए रिपोस्ट टैब में भी नजर आने लगेगा। जब किसी पोस्ट को रिपोस्ट करेंगे तो उस पर कैप्शन लिखने का विकल्प भी मौजूद रहेगा। यह फीचर पूरी तरह से ट्विटर के रीट्रीट जैसा है।