-
Advertisement
आगरा में कैदी को घुमाने वाला वीडियो Fake, हिमाचल पुलिस ने कही यह बात
Himachal Police Justification : शिमला हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने उस वीडियो पर स्पष्टीकरण दिया है जिसमें, एक कैदी को ताजमहल घुमाने की बात कही जा रही है। आपको बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) पर पिछले कल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि पुलिस, एक कैदी को घुमाने के लिए ताजमहल (Tajmahal) लेकर आई है। इससे खाकी पर तो सवाल उठे ही थे साथ ही हिमाचल की छवि भी धूमिल हो रही थी क्योंकि यह मामला कई नेशनल समाचार पत्रों (NewsPapers) में भी प्रमुखता से छपा था। वहीं, खुद पर उठे सवालों पर अब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सफाई दी है।
A video is being shown on social media in which a Police Official is escorting a convict in the premises of Taj Mahal at Agra.
It is clarified that the Police Personnel in the video is not from Mandi Police and no Police Official has been deputed to escort any prisoner to UP. pic.twitter.com/grtI1JobEF— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) July 24, 2024
वीडियो में दिख रहा जवान हिमाचल पुलिस का नहीं
हिमाचल पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा जवान मंडी पुलिस का नहीं है और न ही किसी भी कैदी को यूपी ले जाने के लिए किसी को तैनात किया गया है। आपको बता दें, वायरल वीडियो (Viral Video) में कैदी के हाथ में हथकड़ी लगी थी। पुलिस वालों ने कैदी को एंट्री गेट से अंदर ले जाने की कोशिश की। मगर गेट पर तैनात जवान ने घुसने नहीं दिया। वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिस वाले जवान पर दबाव डाल रहे हैं और काफी देर तक वहां पर कहासुनी होती है।
यूपी में किसी पुलिस अधिकारी को तैनात नहीं किया : पुलिस
हिमाचल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (Social Media Platform X) पर लिखा- ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक दोषी को आगरा के ताज महल के परिसर में ले जा रहा है। यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी मंडी पुलिस का नहीं है और किसी भी कैदी को यूपी ले जाने के लिए किसी पुलिस अधिकारी को तैनात नहीं किया गया है।’
संजू