-
Advertisement
Video : मलाणा पावर प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 4 कर्मचारी रेस्क्यू, आज के लिए भी रेड अलर्ट
Malana Power Project Tunnel Rescue Operation : कुल्लू । कुल्लू में भारी बारिश के कारण मलाणा पावर प्रोजेक्ट (Malana Power Project Tunnel) की टनल में फंसे 4 कर्मचारियों को शुक्रवार को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने बचा लिया है।
इससे पहले 29 कर्मचारियों को गुरुवार को बचाया जा चुका था। कुल्लू में भारी बारिश का दौर जारी है और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण कुल्लू में स्कूल बंद किए गए हैं।
गुरूवार को बचाए थे 29 कर्मचारी
एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार शाम को फंसे हुए कर्मचारियों से संपर्क किया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया था। शुक्रवार को 20 जवानों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया और सभी 4 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
आज रेस्क्यू किए कर्मचारियों (Employees That Rescued ) में इंजीनियर सौरभ शर्मा निवासी पालमपुर कांगड़ा, इंजीनियर विशाल पांडे मध्यप्रदेश, डोला राम बंजार कोटला, विजय निवासी बंजार के नाम शामिल हैं। गौर हो, मलाणा में पार्वती नदी पर बने डैम के टूटने से भारी तबाही हुई है। डैम की टनल में फंसे 29 कर्मचारियों को एनडीआरएफ (NDRF) ने बचा लिया था, लेकिन 4 कर्मचारी अभी भी अंदर फंसे थे, जिन्हें शुक्रवार को बचा लिया गया है। कुल्लू जिले में भारी बारिश का दौर जारी है और आज के के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तुलसी भारती