-
Advertisement
वीकेंड पर भी मिलेगी अब सैलरी, पहली से पेंशन और ईएमआई पेमेंट के लागू होंगे नए नियम
महीने के पहले दिन अगर हॉलिडे आ जाए तब भी सैलरी की टेंशन खत्म होने जा रही है। यानी वीकेंड (Weekend) पर भी अब सैलरी मिलेगी। क्योंकि, पहली से पेंशन और ईएमआई पेमेंट के नए नियम लागू होंगे। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)ने घोषणा की है कि बल्क पेमेंट सिस्टम नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस पहली अगस्त 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होगी। अब तक यह सुविधा सप्ताह के कार्यदिवस में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इस पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल खास तौर पर पेंशन, सब्सिडी, सैलरी आदि जैसे जरूरी ट्रांसफर के लिए किया जाता है। आरबीआई का कहना है कि पहली अगस्त से सप्ताह के सभी सातों दिन इसका उपयोग किया जा सकता है। यह बल्क पेमेंट सिस्टम सुविधा एनएसीएच (NACH) द्वारा की जाती है।
यह भी पढ़ें: महंगाई के इस दौर में एक लीटर में 38 किलोमीटर का माइलेज-आप भी जान लें
आरबीआई के नियमों में बदलाव से अब ये होगा कि आपको (Salary-Pension) सैलरी, पेंशन मिलने में किसी कार्य दिवस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरबीआई की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया, पहली अगस्त 2021 से प्रभावी सभी सत्र जो मौजूदा में सामान्य कार्य दिवसों पर उपलब्ध है, सप्ताह के अंत और अन्य छुट्टियों सहित सभी दिनों में चालू रहेंगे। कभी-कभी महीने का पहला दिन वीकेंड हो जाताए जिस कारण लोगों को अपनी सैलरी के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिनए पहली अगस्तद्ध से लोगों को इसके लिए इतंजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा पहली अगस्त से अन्य कई बदलाव होंगे जिनका सीधा असर हमारी जेब पर होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
