-
Advertisement
#Himachal में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी BTech की पढ़ाई कर पाएंगे तकनीकी विवि के छात्र
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अब हिंदी माध्यम में भी बीटेक (BTech) की पढ़ाई करवाएगा। विवि की बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) की बुधवार को दड़ूही में हुई बैठक में इसको लेकर मंजूरी प्रदान की गई है। यह बैठक कुलपति प्रो एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शैक्षणिक परिषद में मंजूर सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति (New education policy) में भी इसका प्रावधान किया जा चुका है। तकनीकी विवि परिसर में स्थापित वेब स्टूडियो (Web studio) के साथ प्रदेश के चार जिले जुड़ेंगे, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जाएगी। वहीं, बैठक में विवि के ऑफ कैंपस लाहुल-स्पीति में इस सत्र में एमबीए (पर्यटन) शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। अगले सत्र से विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने, तीसरे दीक्षांत समारोह को आयोजित करने, परिसर के विस्तार का मास्टर प्लान बनाने, आईटी के सभी कार्यों के लिए यूआईसीटी (विश्वविद्यालय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) भवन बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: Army भर्ती की लिखित परीक्षा का Result आउट, 936 पहनेंगे सेना की वर्दी
बैठक में तकनीकी विवि को वित्तीय एवं शैक्षणिक स्वायत्तता देने और विवि के शिक्षक और गैर शिक्षकों के पदों को भरने का मामला भी उठाया गया। परिसर में मिल्कफेड के उत्पाद का सेल सेंटर खोलने, परिसर में पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाने, शैक्षणिक परिषद के स्वीकृत दड़ूही स्थित परिसर में अनुसंधान केंद्र स्थापित करने, आईआईटी मुंबई के साथ ई-यंत्रा से तकनीकी विवि व संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। कुलपति ने कहा कि कोविड-19 के चलते अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में तकनीकी विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह करवाने की योजना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group