-
Advertisement
अब WhatsApp देगा आपके फेवरेट क्रिकेटर और एक्टर का हर अपडेट
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एक नया फीचर Channels पेश कर दिया है। कंपनी के Channels फीचर के जरिए आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के अपडेट मिलने लगेंगे। इसी के आपको उनके स्टेटस भी दिखने लगेंगे। व्हाट्सएप का लक्ष्य इस फीचर के साथ एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बनाना है।
क्या है WhatsApp Channels फीचर?
Channels फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है। Channels फीचर, ऐप के एक नए टैब में देखा जा सकेगा। यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले Channels मिलेंगे जो आपके परिवार, दोस्तों और कम्यूनिटी चैट से अलग होंगे। इसका सीधा मतलब कि आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या क्रिकेटर के लेटेस्ट अपडेट ले पाएंगे।
भारत में हुआ लॉन्च
इस फीचर के भारत में लॉन्च की घोषणा करने के तुरंत बाद, कंपनी ने यह भी बताया है कि BCCI भी WhatsApp Channels में शामिल हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ‘इंडियन क्रिकेट टीम’ नाम से एक WhatsApp Channels बनाया है। यहां से भारतीय क्रिकेट टीम की सभी लेटेस्ट अपडेट ली जा सकेंगी।
यह भी पढ़े:फ्रांस ने IPhone 12 की बिक्री पर लगाई रोक, खतरनाक रेडिएशन फैलाने का आरोप
भारतीय क्रिकेट टीम को कैसे फॉलो करें:
- सबसे पहले, WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें।
- इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में ऐप ओपन करनी होगी।
- इसके बाद आपको चैट टैब के बराबर में एक नया अपडेट टैब दिखेगा जो Channels का होगा। इस पर टैप कर दें।
- अब आप अपने दोस्तों के स्टेटस अपडेट के नीचे Channels विकल्प देख पाएंगे।
- इसके बाद Find Channels विकल्प पर टैप करें। यहां आपको Indian Cricket Team या अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ढूंढना होगा।
- इसके बाद जो आपने सर्च किया है वो WhatsApp Channels दिखाई देगा, अब फॉलो बटन पर टैप करें।
- इसके बाद आपको लेटेस्ट अपडेट मिलना शुरू हो जाएंगे।