-
Advertisement
अब वॉट्सऐप पर 31 दोस्तों की मंडली एक साथ करेगी वीडियो कॉल
नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग का एक नया फीचर (New Feature) पेश किया है। वॉट्सऐप का दावा है कि इससे ग्रुप कॉलिंग एक्सपीरिएंस (Group Calling Experience) काफी मजेदार हो जाएगा। नई सुविधा में अधिकतम 31 लोगों को एक साथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। WABteaInfo की रिपोर्ट की मानें, तो इसके लिए वॉट्सऐप कॉल टैब (Whatsapp Call Tab) में कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे एक साथ 31 यूजर्स के कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी। इसके एंड्रॉइड बीटा अपडेट को रिलीज कर दिया गया है। इसे अपडेट वर्जन 2.23.19.16 में एक्सेस किया जा सकता है।
ऐसे बढ़ती गई संख्या
इससे पहले तक WhatsApp यूजर्स एक बार में अधिकतम 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते थे। उससे पहले तक यह संख्या 7 हुआ करती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। इस सुविधा से बड़ी मित्र मंडली एक साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल से एक समय में जुड़ सकती है। वॉट्सऐप ने फ्लोटिंग एक्शन बटन (Floating Action Button) को प्लस आइकन के साथ अपडेट किया है। वॉट्सऐप की तरफ से हाल ही में वॉट्सऐप चैनल फीचर को लाइव कर दिया है। ऐसे में कोई भी यूजर्स अपना चैनल बना पाएगा। यह एक ब्रॉडकॉस्टिंग चैनल हैं, जिसमें अपने जरूरी अपडेट को एक बड़े समूह में दिया जा सकता है। वॉट्सऐप की ओर से 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर को लाइव कर दिया गया है। आज के वक्त में वॉट्सऐप पर बॉलिवुड एक्टर और एक्स्ट्रेस के साथ ही बीसीसीआई का चैनल मौजूद है।
यह भी पढ़े:अब WhatsApp देगा आपके फेवरेट क्रिकेटर और एक्टर का हर अपडेट