- Advertisement -
दयाराम कश्यप/ सोलन। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना अधिकारियों को कर्मचारियों का काम होता है। जब इन अधितकारियों को ही सरकार की योजनाओं की जानकारी ना हो तो कोई क्या करे। आज सोलन में जनमंच (Janmanch)के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे मंत्री जी ने अधिकारियों से जब सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा तो वो गलत जवाब दे गए। इस पर मंत्री ने वहीं पर अधिकारियों की क्लास लगा डाली। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर( Industries Minister Bikram Singh Thakur) का सवाल यह था कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए कितनी धनराशि देती है , लेकिन संबंधित अधिकारी 1 लाख 20000 रुपए पर अटके रहे। तब मंत्री जी ने अधिकारी को लताड़ लगाई और कहा कि इसका ध्यान रखा करो। उद्योग मंत्री ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सही तरीके से कार्य करें ताकि आमजनता के कार्य समय पर निपटाए जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनमंच में ही नहीं हर दो माह में गांवों में जाकर जनसमस्याओं का निपटारा करें ताकि जनता को इसका लाभ मिले।
जिला सोलन के बनलगी में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर लोगों की समस्या सुनने को लिए पहुंचे। बिक्रम सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से पूछा कि गरीबों को घर बनाने के लिए सरकार की ओर से कितनी राशि दी जाती हैं लेकिन अधिकारियों को इस बात का पता ही नहीं था। मंत्री ने सरकार की योजनाओं से जुड़े कई ओर सवाल भी पूछे जिन के जवाब अधिकारी गलत दे गए। अंदाजा लगाएं कि ये अधिकारी कैसे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक कैसे पहुंचाते होंगे। जनमंच के दौरान लोगों की अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों के जल्द निपटारे के आदेश उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को दिए।
- Advertisement -