-
Advertisement
जिला परिषद की बैठक में नहीं आए अफसर, कारण बताओ नोटिस जारी
शिमला। यहां के बचत भवन में मंगलवार को हुई जिला परिषद की बैठक (District Council) में कई विभागों के अफसरों के नदारद (Officers Absent) रहने मामला गर्मा गया। सदस्यों से लेकर अध्यक्ष तक ने इस पर नाराजगी जताते हुए CM तक को शिकायत की गई। अफसरों को गैर मैजूदगी के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। अब इस मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य CM से मिलने जायेंगे। सुरेन्द्र रेक्टा ने कहा कि अधिकारियों को बैठक की पहले से जानकारी होती है। इसके बावजूद अधिकारी बैठक में नहीं आते हैं। जिला परिषद सदस्यों को अपनी समस्याओं को लेकर जवाब नहीं मिल पाते हैं।
अफसर बैठक को लेकर गंभीर नहीं
जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त (Additional Deputy Commissioners) अधिकारियों से बैठक करें और उनसे बैठक में न आने का कारण पूछे जाएं। जिला परिषद की बैठक 6 महीने बाद हो रही है। इसके बाद भी अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं। जिला परिषद सदस्यों को अपने प्रश्नों का जवाब नहीं मिल रहा है। अधिकारी बैठक को गंभीरता से ही नहीं लेते। चंद्र प्रभा नेगी ने अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा को जिला परिषद की बैठक में सभी एसडीएम एवं कार्यालय अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार की बैठक में 15 प्रश्नों पिछली बैठक में रखे गए लगभग 20 प्रश्नों पर संबंधित विभागों के कार्यालय अध्यक्षों ने विस्तृत जानकारी दी।