-
Advertisement
हिमाचलः तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया बुजुर्ग, अस्पताल में हुई मौत
ऊना। पुलिस थाना अंब के तहत दियाड़ा में बुजुर्ग की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धनीराम पुत्र संतराम निवासी दियाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः रामपुर में सतलुज नदीं में डूबे दो छात्र, एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को धनीराम घर से अपने मवेशियों के लिए घास लाने गया था। शाम को जब वह घास लेकर घर वापस लौट रहा था, तो ऊना की तरफ बडूही की ओर जा रही एक कार में उसे टक्कर मार दी और कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक रुकने के बजाय मौके से फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने घायल को उठाकर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि मामले की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।