-
Advertisement
सुंदरनगर के भराड़ी गांव में आग लगने से कमरे में सोए वृद्ध की हुई मौत
सुंदरनगर। मंडी (Mandi) जिले में आग (Fire) लगने से एक बुजुर्ग की मौत (Older Person Died) हो गई। सोमवार सुबह एक घर में आग लग गई। आग लगने के बाद बुजुर्ग कमरे से बाहर नहीं आ सके और दम घुटने (Suffocation) की वजह से उनकी मौत हो गई। परिवार के बाकी लोग दूसरे घर में सोए हुए थे। पुलिस (Police) अब इस घटना की औपचारिक जांच कर रही है।
सोमवार सुबह लगी कमरे में आग
मंडी जिले के सुंदरनगर सब डिवीजन (Sundarnagar Sub Division) में आने वाली ग्राम पंचायत चांबी (Panchayat Chanbi) के भराड़ी गांव में ये घटना हुई। इस गांव में सोमवार रात को एक बुजुर्ग अपने घर में अकेले सोए हुए थे। सोमवार सुबह के समय घर के एक कमरे में आग लग गई और बुजुर्ग कमरे से बाहर नहीं आ सके। आग में फंसे रहने की वजह से दम घुटता चला गया और वही उनकी मौत की वजह बना।
अकेले कमरे से आग से घिर गए खेमचंद
बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस भी आग लगने का कारण जानने की कोशिश कर रही है। परिवार के बाकी लोगों ने बताया कि 67 साल के खेमचंद पुत्र स्वर्गीय किशन चंद अपने घर के एक कमरे में सोमवार रात को अकेले सोए थे। सोमवार तड़के करीब 4 बजे कमरे में आग लग गई जिसकी वजह से बुजुर्ग बाहर नहीं आ सके। जब परिवार के लोगों को आग लगने का पता चला तो काफी ज्यादा झुलस चुके खेमचंद (khemchand) को अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। चांबी पंचायत के पूर्व प्रधान दिलीप ठाकुर ने बताया आग लगने से करीब 60 हजार रुपये का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है। इधर डीएसपी (DSP) दिनेश कुमार (Dinesh Kumar)ने बताया आग के कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है।