-
Advertisement
‘आदिपुरुष’ और ‘ओपेनहाइमर’ के बाद डरा हुआ है सेंसर बोर्ड, OMG 2 को नहीं दिया सर्टिफिकेट
मुंबई। ‘आदिपुरुष‘ (Adipurush) और अब ‘ओपेनहाइमर’ के कारण सेंसर बोर्ड (CBFC) की जिस तरह फजीहत हुई है, उससे बोर्ड ‘दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीने’ वाली स्थिति में है। कहीं न कहीं यही वजह है कि सेंसर बोर्ड ‘OMG 2’ को अभी तक सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जबकि फिल्म के रिलीज को महज 17 दिन बचे हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलहाल फिल्म को सेंसर से पास करवाने के लिए अपने तमाम संपर्कों का उपयोग कर रहे हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को ‘गदर 2’ (Gadar 2) के साथ ही रिलीज होनी है। लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफाई नहीं किया है। ताजा जानकारी ये है कि फिल्म को अगले दो-तीन दिन में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा, लेकिन बताया जाता है कि देरी की सबसे बड़ी वजह यह है कि सेंसर बोर्ड की नजरों में अक्षय कुमार की यह फिल्म ‘थोड़ी विवादित’ है। सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ (OMG2 ) को रिव्यू कमिटी को भेजा था। इस बीच मेकर्स की बेचैनी बढ़ रही है, क्योंकि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद ही फिल्म के प्रमोशन का काम शुरू होगा।
यह भी पढ़े:सेंसर बोर्ड की कैंची के बाद दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का बदला नाम
प्रमोशन के लिए चलेगा कैम्पेन
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब जब रिलीज में 20 दिन से भी कम समय बचा है, जो प्रोडक्शन की टीम प्रमोशन पर पूरा जोर देने वाली है। अभी तक फिल्म का टीजर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में ट्रेलर रिलीज से लेकर देश के अलग-अलग शहरों में प्रमोशन का काम अभी बाकी है। मेकर्स में जहां इसको लेकर बेचैनी है, वहीं इसके लिए 10 दिनों का कैम्पेन चलाने की भी प्लानिंग है।