-
Advertisement
International Women’s Day: आज हिमाचल में कानून व्यवस्था की कमान नारी शक्ति के हाथ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day) के अवसर पर आज शिमला सहित प्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था ( Traffic and law and order) की कमान महिलाओं के हाथों में है। हिमाचल पुलिस ( Himachal Police) की ओर से आज रिज पर विशेष कायर्क्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 1975 में गठित हिमाचल प्रदेश पुलिस महिला कांस्टेबलों के पहले बैच को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor Bandaru Dattatreya) सम्मानित करेंगे। इन में 1973 में हिमाचल पुलिस ज्वाइन करने वाली रानी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: सभी हिमाचलियों के लिए फ्री किए गए X-Ray-अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट
हिमाचल पुलिस के ऑल वुमेन कंटिजेंट के मार्च पास्ट की राज्पाल सलामी लेंगे। इसमें आठ महिलाएं शामिल होंगा। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी अनआर्म्ड कॉम्बैट और बाइक स्टंट भी दिखाएगी। राज्यपाल शाम को गेयटी थिएटर ( Gaiety Theater)में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगो जो 14 मार्च तक चलेगी।हिमाचल पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या और कामयाबी पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने वीडियो संदेश को जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इन में अभिनेता अनुपम खेर, आमिर खान, अभिनेत्री हेमामालिनी, गायक व सांसद हंसराज हंस शामिल है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group