-
Advertisement
तागड़ी गाने पर गोरी नागोरी ने हिलाई कमरिया, चोली में देख बूढ़े बोले ओ तेरी
गोरी नागोरी (Gori Nagori)एक ऐसी डांसर है जो अब सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आ रही हैं। उनके मंच पर पहुंचते ही फैंस की भीड़ अपना आपा खो बैठती है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं। गोरी नागोरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया तबाही मचाते रहते हैं जिन्हें देख हर किसी का दिल दीवाना बन जाता है। इस बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है जो हर किसी को देखने के लिए मजबूर कर रहा है। यह वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है जहां कई हजार लोगों की भीड़ सामने खड़ी है जो गोरी नागोरी का डांस देख मदमस्त होती जा रही हैं।
हिलाया ऐसे बदन की खूब बरसे नोट
हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी (Haryanvi Queen Gori Nagori) का बदन देख हर किसी का दिल फिसल रहा है अगर आपने उनका वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा। घाघरा और चोली पहनकर (Wearing Ghagra and Choli) गोरी नागोरी एकदम कतई जहर लग रही हैं, जिसमें वे बिंदास ठुमके लगा रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान लड़कों की भीड़ उन्हें मोबाइल कैमरे में कैद करती दिख रही है। साथ ही लोग नोटों की बारिश भी कर रहे हैं, जो हर किसी को दीवाना बना रहे हैं। यहां तक की गोरी को चोली में देख बूढ़े भी बोले उठे ओ तेरी।
View this post on Instagram
गोरी का असली नाम
गोरी नागोरी को डांस करने का बचपन से शौक है और वह शकीरा की तरह डांस करना चाहती हैं। गोरी राजस्थान के नागोरी की रहने वाली हैं और वह एक मुस्लिम फैमिली से है। गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो (Gori Nagori is Taslima Bano) है। उनकी परिवार के लोगों का गोरी का डांस करना पंसद नहीं था इस कारण उनकी मां ने उन्हें कई दिनों के लिए कमरे में बंद भी कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने गोरी को सपोर्ट किया।