-
Advertisement
IGMC में चोरी मामले में एक धरा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सोलन में युवक से मारपीट
शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं पर से आज पर्दा उठ गया है। पुलिस ने चोर गिरोह (Thief Gang) का भंडाफोड़ करते हुए इन घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसे पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। बता दें कि रामपुर की एक महिला ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 13 अक्टूबर को इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी अपने परिजनों के साथ आई थी। यहां पर किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें उसका एटीएम कार्ड और 10 हजार रुपए थे। इस संबंध में बीते 14 अक्टूबर को पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल होटल में खाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की गई जान, 6 गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को मुकेश पुत्र राम दयालए मुरादाबाद (यूपी) के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने अपने अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को बताया है। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया।
सोलन में ऑटो चालक ने की युवक से मारपीट
हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर शनिवार को ऑटो चालक ने युवक की धुनाई (Beating Case) कर डाली। युवक की गलती बस इतनी थी कि उसने ऑटो के टायर पर पैर रखकर जूते का फीता बांधने लगा था। इस बात पर ऑटो चालक भड़क गया और उसने युवक को पीट डाला। इस मारपीट में युवक को चोटें आई हैं। युवक का नाम अक्षय दत्त है, उसने पुलिस में आरोपी ऑटो चालक (Auto Driver) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में युवक ने बताया कि वह ऑटो स्टैंड पर आया था। यहां जब ऑटो के पास पहुंचा तो उसने अपना समान ऑटो के साथ रख दिया और ऑटो के टायर पर पैर रखकर अपना जूते के लेसिस बांधने लगा। ऐसे में ऑटो चालक आया और युवक के साथ बहस करनी शुरू कर दी। युवक ने बताया कि मैंने ऑटो चालक ने माफी भी मांगी, बावजूद इसके उसने पहले थप्पड़ मारा। जैसे ही उसने अपने बचाव के लिए ऑटो चालक को धकेलने की कोशिश की तो वह अन्य ऑटो चालक भी आ गए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा जिला के जवाली में नष्ट की अवैध लाहण
कांगड़ा जिला के जवाली (Jawali) में एक्साइज विभाग ने पांच लाख पचास हजार मिलीलीटर लाहण (कच्ची शराब) पकड़ी है। विभाग ने इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना जवाली के तहत पड़ते हरनोटा फाटक के पास हरनोटा पत्तन गांव में सुनेना देवी के घर 50 लीटर जबकि 500 लीटर साथ लगते जंगल में लाहण (कच्ची शराब) बरामद की गई। इस लाहण को मौके पर ही नष्ट कर दिया। डीसी नूरपुर टिक्कम ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए एडीसी मुकेश कुमार दत्ता की अगवाई में टीम गठित की गई थी। जो कि शहर भर में गश्त कर इस तरह की वारदातों पर नकेल कसेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group