-
Advertisement
कार हादसे में एक की गई जान, तीन घायल, नाहन में युवक ने की आत्महत्या
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक कार दुर्घटना (Car Accident) में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल (Injured) हो गए हैं। इसके अलावा एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पच्छाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाल टिक्कर गांव के पास एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी के मालिक व चालक अरुण कुमार (30) निवासी गांव बखोग डाकघर भुज्जल तहसील राजगढ़ (Rajgarh) की मौत हो गई। मारुति कार में अरुण कुमार समेत तीन अन्य व्यक्ति कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार व अरुण कुमार सवार थे, जो घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। मृतक अरुण कुमार का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति सुरेश कुमार की हालत गंभीर होने के चलते सोलन में उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
डिप्रेशन में था 25 साल का युवक, कर ली आत्महत्या
शहर के कच्चा टैंक इलाके में मंगलवार को 25 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय से डिप्रेशन में था। हो सकता है कि इसी वजह से युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की शिनाख्त अभिषेक पुंडीर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक युवक ने शहर के आरपी गेट के समीप एक खंडहरनूमा घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की। इसी बीच आते जाते लोगों की नजर जब युवक पर पड़ी तो परिजनों को सूचित किया। लिहाजा, पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।