-
Advertisement
दो दोस्तों को हुआ एक लड़की से प्यार, अब तीनों एक साथ रहने को हैं तैयार
अजीब है सुनने को, लेकिन सच है ये कि एक लड़की से दो दोस्तों को प्यार (Two friends fell in love with one Girl) हो गया, लड़की भी दोनों से ही प्यार करती है। अब आगे का मसला ये है कि तीनों एक साथ रहने को भी तैयार हैं। यही नहीं ये तीनों एक-दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट भी कर रहे हैं। क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि ये जिंदगी भी साथ-साथ गुजारना चाहते हैं।
मसला सात समंदर पार ब्राजील (Brazil) का है। वहां के दो अच्छे दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया, अब वह दोनों उसी लड़की के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं। वह लड़की भी दोनों से ही उतना ही प्यार करती है। तीनों एक साथ कपल की तरह घूमने जाते हैं, रेस्तरां में बैठते हैं। तीनों एक साथ रहते भी हैं, अपनी जिंदगी की हर बात एक-दूसरे से शेयर भी करते हैं। तीनों ने आगे की जिंदगी को लेकर भी प्लानिंग की है।
ब्राजील के डिनो डिसूजा (Brazil’s Dino D’Souza) और सॉलो गोम्स (Salo Gomes) बीते साल स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona in Spain) में छुट्टियां मनाने गए हुए थे, इस दोरान जब वह बेलारूस पहुंचे तो उनकी मुलाकात 27 साल की ओल्गा (Olga) नामक खूबसूरत लड़की से हुई। वह भी अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने आई हुई थी। इसी दौरान डिनो ओर सॉलो दोनों ने ओल्गा को अपने-अपने तरीके से अप्रोच किया। इसके बाद उसने दोनों के प्यार को कबूल करते हुए डेट्स पर जाना शुरू कर दिया। डिनो के मुताबिक हम तीनों इस वक्त रिलेशनशिप में हैं, हमारे बीच जबरदस्त अंडरस्टेंडिंग है।