-
Advertisement
चोरी-छिपे श्रीखंड यात्रा पर निकले 6 युवक, ग्लेशियर में गिरने से एक की मौत
कुल्लू। श्रीखंड यात्रा (Shrikhand Yatra) पर यूं तो रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छिपे यात्रा पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे कर लोग खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ ही प्रशासन को भी परेशान कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सामने आय़ा है। 25 जून को 6 युवक श्रीखंड यात्रा के लिए निकले थे जिनमें से एक दिल्ली निवासी की मौत की खबर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। बाकी पांच युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है।
ये भी पढे़ं –नहीं रहे बजंतरी आंदोलन के सूत्रधार लवण ठाकुर, आईजीएमसी में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार रोहड़ू निवासी आयुष कुमार, अक्षित कुमार, आनी निवासी अरुण, चौपाल निवासी सुनील और दिल्ली निवासी तरुण और जय ने निरमंड के पास गाड़ी पार्क कर दी थी और यहां से यात्रा पर निकल गए थे। पार्वती बाग में तरुण (25) ग्लेशियर में गिर गया और उसमें फंस गया। रात भर ठंड में फंसे होने के कारण युवक ने यहीं दम तोड़ दिया। बाकी युवकों ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी तो रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू करने के साथ शव को नीचे लाया गया। युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group