-
Advertisement
हिमाचल में यहां पकड़ी चरस की खेप, जाने कैसे मिली पुलिस को सफलता
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार सवार आरोपी से एक किलो 23 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस को यह सफलता बंजार के फागू पुल पर गश्त के दौरान मिली। पकड़ा गया आरोपी युवक बिलासपुर जिला का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पकड़ी चरस की खेप, जंगल के रास्ते की जा रही थी तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम बंजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने फागु पुल के पास सामने से आ रही एक कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने कार (Car) में सवार चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो इसमें आरोपी दीप, जिला बिलासपुर के कब्जे से 1 किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:Chitta: हिमाचल पुलिस ने ढाबे से उठा लिए दो युवक, तलाशी में मिला चिट्टा
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि उसने यह चरस की खेप कहां से लाई थी और इसे कहां पर बेचा जाना था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस का साथ दें। अपने आसपास नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस के द्वारा यह सूचना गुप्त रखी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page