-
Advertisement
Himachal: कोरोना ने छीन ली व्यक्ति की नौकरी, सुसाइड नोट लिख दे दी जान
नूरपुर। कोरोना (Corona) महामारी में नौकरी जाने से आहत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। व्यक्ति मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ गया है, जिसमें उसने परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान ना करने की अपील की है। मामला हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिले के नूरपुर (Nurpur) थाना क्षेत्र के तहत जाच्छ पंचायत में बीती रात को सामने आया है। व्यक्ति ने अपने घर में ही लोहे के जंगले में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की कुलभूषण (44) पुत्र खेमराज निवासी जाच्छ के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)से पहले पंजाब में एडहॉक पर किसी स्कूल में टीचर था, लेकिन नौकरी जाने से काफी समय खाली रहने के बाद मानसिक तनाव में रहने लगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल ने छीन ली रोजी-रोटी तो फंदे से झूल गया Himachal का ये चालक
मृतक कुछ समय पूर्व कोविड संक्रमण (Covid infection) से ठीक होकर घर आया था। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार वह अलग कमरे में रह रहा था। बीते मंगलवार शाम को जब परिजन उसे कमरे में देखने गए तो वह उन्हें वहां नहीं मिला, जिसके चलते जब उसे ढूंढा गया तो वह जंगले से लटके पाया। मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है। उसके मरने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान ना किया जाए। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि कोविड कर्फ्यू में नौकरी (Job) ना मिलने से मानसिक तौर पर परेशान हूं। मृतक की तीन बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी 12 साल की है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।