-
Advertisement
Himachal इस जिला में दो दिन में तीन लोग फंदे पर झूले, अब पंखे से लटका मिला व्यक्ति
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) में पिछले दो दिनों में तीन व्यक्तियों ने फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया है। ताजा मामला हरोली (Haroli) के गांव लोअर बढ़ेडा का है, जहां पर 47 वर्षीय व्यक्ति ने पंखे से लटककर जान दे दी है। मृतक की पहचान सुरम सिंह पुत्र धनी राम निवासी लोअर बढ़ेडा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una में दो ने की आत्महत्या, दोनों ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
पुलिस को दिए ब्यानों में मृतक के परिजनों ने बताया कि बढ़ेडा निवासी सुरम सिंह जब रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया तो उसके कुछ समय बाद जब घरवालो ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर घरवालों ने जोर से दरवाजे की कुंडी तोड़ते हुए देखा, तो सभी हैरान रह गए। सुरम सिंह पंखे के साथ लटका हुआ था। इस बारे में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसे ऊना अस्पताल (Una Hospital) भेजा। बता दें कि दो दिनों के भीतर जिला में फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) करने का तीसरा मामला है। इससे पहले दौलतपुर में 32 वर्षीय युवक व सलोह में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि मृतक के परिजनों के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज करते हए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।