-
Advertisement
Una: डेयरी फार्म में लगी आग, 8 पशुओं सहित एक व्यक्ति भी झुलसा, गंभीर घायल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक डेयरी फार्म (Dairy Farm) में आग लगने से कई मवेशियों सहित एक व्यक्ति भी बुरी तरह से झुलस गया (Scorched) है। मामला उपमंडल अंब की बेहड़ जसवां पंचायत के बागड़ू डेयरी फार्म में सामने आया है। झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस अग्निकांड में पांच भैंसे, दो उनके बच्चे, एक गाय बुरी तरह से झुलस गई। गनीमत रही कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) समय पर मौके पर पहुंच गया और किसी तरह से आग पर काबू पा लिया, अन्यथा स्थिति और भी दर्दनाक हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : आंखों के सामने दो परिवारों के जले आशियाने, पहने कपड़ों के अलावा कुछ ना बचा
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे बागड़ू गांव में स्थित रफीक मुहम्मद पुत्र रमजान दीन की डेयरी फार्म के शेड के बरामदे में भैंसों को हवा से बचाने के लिए लगाए घास भूस व सरकंडों की दीवार लगाई थी। जिसमें अचानक से आग लग गई। इस आग की चपेट में बरामदे में बंधे पशु आ गए। आग से घिरे पशुओं (Animals) की आवाज सुनकर डेयरी फार्म पर पशुओं की देखभाल करने करने वाला सादिक अली भी बचाव के लिए दौड़ा और उसने हिम्मत दिखाते हुए अंदर बंधी भैसों को खूंटे से खोलकर बाहर निकाला। इसी जद्दोजहद में कुछ मवेशी व व्यक्ति आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल अंब (Amb) में इलाज के लिए लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। वहीं दमकल विभाग अंब के फायरमैन लक्की चौधरी ने बताया आगजनी की इस घटना में पीड़ित डेयरी मालिक रफीक मुहम्मद को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। डेयरी में आग कैसे लगीए इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।