-
Advertisement
Himachal: अब ऑनलाइन आवेदन करने पर ही लगेगा पानी का कनेक्शन, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में अब आप पानी का कनेक्शन (Water Connection) लगवाने की सोच रहे तो यह खबर जरूर पढ़ें। अब नए घरेलू या व्यावसायिक पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन (Online) ही आवेदन करना होगा। ऑफलाइन (Offline) आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। सचिव (जल शक्ति विभाग) अमिताभ अवस्थी ने अधिसूचना जारी की। इसके तहत अब 31 दिसंबर, 2020 के बाद पानी के कनेक्शन के लिए कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। घरेलू या व्यावसायिक पानी कनेक्शन (Commercial or Domestic Water Connection) के लिए http://www.hpiph.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः #Himachal में Private School फीस मामले में अधिसूचना जारी, अब होगा ऐसा
बता दें कि कार्य को सुगम बनाने के लिए सरकार ने उक्त व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया था। नए साल से यह व्यवस्था शुरू होनी थी। इसी को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। इस सुविधा से लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं, समय और पैसों की भी बचत होगी। ऑनलाइन आवदेन कर ही अब पानी कनेक्शन की मंजूरी मिलेगी।