-
Advertisement
हिमाचल सरकारी योजना के पैसे देने के नाम पर 70 हजार की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला (Solan District) में सरकारी योजना के पैसे खाते में डालने के बहाने शातिरों ने एक व्यक्ति से 70 हजार की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) कर ली। मामला औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा से सामने आया है। यहां शातिरों ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिला की डिलीवरी के बाद मिलने वाली 5 हजार की राशि उसके खाते में डालने की बात कही और उसके खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:पांवटा साहिब के पूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में प्रवीण कुमार पुत्र बंसी लाल निवासी गांव बड़याना तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने बताया कि उसकी पत्नी की कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई थी। उसके पास एक कॉल आया कि आपको डिलीवरी के 5 हजार रुपए गूगल-पे के माध्यम से मिलेंगे, जिसके लिए तीन स्टैप को फॉलो करना होगा। पीड़ित ने बताया कि जैसे-जैसे स्टैप किए तो बैंक (Bank) खाते 70 हजार की 2 ट्रांजेक्शन हुईं। जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक खाता चेक करने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने 70 हजार की ऑनलाइन ठगी की है। वहीं डीएसपी बद्दी (DSP Baddi) प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आएं।