-
Advertisement
अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर (Agniveer) वायु 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आईटीबीपी में 287 कांस्टेबल किए जाएंगे भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आज शाम 5 बजे के बाद अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन 23 नवंबर, 2022 शाम 5 बजे तक जमा किए जाएंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 27 जनवरी, 2002 से लेकर 27 दिसंबर, 2005 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में भौतिक, गणित और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के तीन साल के डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अग्निपथ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) करने के लिए सबसे पहले अग्निपथ भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर अग्निवीर 2023 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पूरा नाम ईमेल, जन्मतिथि और बाकी पूछी गई सारी डिटेल भरकर दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करके एक कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
ध्यान रहे कि आवेदन करते वक्त सारी जानकारियां ध्यान से भरें। दरअसल, फॉर्म सबमिट होने के बाद दोबारा सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा।