-
Advertisement
हिमाचल: दो दिन बारिश-बर्फबारी के बाद खुला मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस, तापमान में आई गिरावट
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी (SnowFall) के बाद मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 23 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर अन्य अन्य जगहों पर मौसम साफ बने रहने का अनुमान है। वहीं, बारिश और बर्फबारी के उच्च पर्वतीय इलाके किन्नौर और लाहुल स्पीति में शीतलहर जारी है। जिसके चलते केलांग सहित कई जगहों पर पारा लुढ़क गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, मैदानों में झमाझम बरसे मेघ; 37 सड़कें बंद
केलांग में तापमान माइनस में
केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। इधर, बर्फबारी के चलते मनाली-लेह के साथ ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हैं। इन जगहों पर फंसे सैलानियों व ट्रैकरों को प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया है। शिंकुला, जंस्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग भी प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद कर दिया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 व 23 को कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। उधर, लाहुल स्पीति डीसी ने सभी लोगों और सैलानियों से सतर्क रहने की अपील की है। सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकरों और पैदल यात्रियों से प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 94594-61355, 01900-202509, 510, 517 और 1077 टोल फ्री पर सूचित करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भारी बर्फबारी के चलते कोकसर से चंद्रताल मार्ग अगले आदेश तक बंद
कहां कितनी हुई बर्फबारी-बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान कोकसर में 15.25, सुमदो 13.5, गोंधला 8 और हंसा में 38.1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, किन्नौर के सांगला में 66.4, रिकांगपिओ 54.4, कल्पा 50.2, सराहन 26 और शिमला के रामपुर-टिंडर 25.5-25.5, मनाली और खदरला 24-24, रोहडू 23, नारकंडा 22, बंजार और कुमारसेन 20-20, कोठी 19, कोटखाई और बजौरा 17-17, सिओबाग और भुंतर 16-16, केलांग 14, कुफरी और संगड़ाह 11-11 और सराहन में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page