-
Advertisement
हिमाचल में यहां पकड़ी अफीम की बड़ी खेप, अन्य सामान के साथ लाखों की नगदी भी की बरामद
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में पुलिस ने अफीम (Opium) की बड़ी खेप के साथ लाखों की नगदी भी बरामद की है। थाना सदर पुलिस ने बरोग के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से यह अफीम और नगदी (Cash) बरामद की है। जानकारी के अनुसार रात के समय थाना सदर की पुलिस मुख्य आरक्षी किशोरी लाल के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान जब पुलिस टीम बरोग के पास पहुंची तो पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण करने के लिए वहां पर नाका लगाया। इसी दौरान वहां एक कार घागस की तरफ से आई, जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका और चालक से कार के कागजात दिखाने को कहा। इस पर चालक व कार (Car) में सवार 2 अन्य व्यक्ति घबरा गए, जिसके चलते पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे बैग के नीचे एक कैरी बैग में 500, 200 व 100 रुपए के नोट तथा अफीम मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसे, तीन लोगों की गई जान, चार गंभीर घायल…
इलsक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर अफीम का वजन 480 ग्राम पाया गया, जबकि कार से बरामद नोटों की गिनती करने पर यह 1,09,000 रुपए की राशि पाई गई। पुलिस ने अफीम व बरामद रुपयों को कब्जे में लेकर कार चालक सुख राम (45) निवासी द्रोण तहसील पधर जिला मंडी व अन्य सवार व्यक्ति विजय कुमार (46) निवासी द्रोण तहसील पधर जिला मंडी तथा सिद्धू निवासी बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है तथा बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी किशोरी लाल द्वारा की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…