-
Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष ने मतपत्र से चुनाव करने की उठाई मांग, कहा-EVM पर नहीं यकीन
शिमला। आज देशभर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए। चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मतदान किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सत्ता पक्ष बीजेपी (BJP) के 45, कांग्रेस के 22 और माकपा के एक विधायक ने मतदान किया। मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ही मतदान किया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा फोरलेन प्रभावितों के मुआवजे का मुद्दा
प्रदेश के अन्य सांसद दिल्ली स्थित संसद भवन में ही मतदान करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि कई विपक्ष के विधायक और सांसद भी एनडीए के उम्मीदवार को अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान कर सकते हैं।
वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर बाहर आई मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद और हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से ही महिला उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनाया गया था। बीजेपी केवल कार्ड खेलने का काम करती है। उन्होंने कहा कि दावा किया कि विपक्ष के उम्मीदवार कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत होगी।
वहीं, नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर (Ramlal Thakur) ने भी विपक्ष के उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा लोकसभा चुनाव भी बैलेट पेपर पर कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ईवीएम (EVM) पर विश्वास नहीं है। विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को ईवीएम पर विश्वास नहीं है। सरकार फिक्सिंग के जगह चुनाव जीतने का काम करती है। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर पर ही कराए जाने चाहिए।