-
Advertisement
धक्कामुक्की, हाथापाई और भगदड़…. Vidhansabha के बाहर हुआ ये सब
लेखराज धरटा / शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र के पहले दिन जो हुआ वह शायद पहले कभी नहीं हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण शुरु होते ही विपक्षी सदस्यों (Opposition) ने नारेबाजी करनी शुरु कर दी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने महंगाई पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर नारेबाजी शुरु कर दी। राज्यपाल का अभिभाषण मात्र 6 मिनट में ही समाप्त हो गया। इतना ही नहीं राज्यपाल जब गाड़ी में बैठकर वापस जा रहे थे तो विपक्षी सदस्य उनकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें : Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच महंगाई पर विपक्ष का हंगामा,एक बजे बुलाया सदन
विपक्ष के विधायकों ने गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद सीएम सहित अन्य मंत्री विपक्षी सदस्यों हटाने के लिए आगे आए। यहां पर दोनों पक्षों को बीच जम कर धक्का-मुक्की हुई। नौबत हाथापाई तक आ गई। इस भगदड़ में कई मंत्री व विपक्ष के विधायक भी गिर पड़े। राज्यपाल (Governor) की गाड़ी के आगे खड़े विपक्ष के विधायकों को विस उपाध्यक्ष हंसराज चौहान और विस के मार्षलों ने धक्का देकर हटाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद कड़ी सुरक्षा में राज्यपाल की गाड़ी को निकाला गया। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया।