-
Advertisement
बजट सत्रः राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष के वॉकआउट का सिलसिला जारी है। आज तीन दिन के अवकाश के बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सीएम जयराम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि सदन जो जवाब सीएम ने दिया वह तथ्यों के एकदम विपरीत है। सभी विपक्षा सदस्य नारेबाजी करते हुए बाहर आ गए। इससे पहले सदन में सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल अभिभाषण पर जवाब देते हुए ने कहा विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में विफल रहा। चुनावी वर्ष में प्रदेश के कर्मचारियों की भावना को भड़काने का काम कर विपक्ष वोट की राजनीति कर रहा है । हिमाचल में लगातार अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के प्रदेश में चल रहे सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी सरकार मंथन कर रही है।
यह भी पढ़ें- बजट सत्रः राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी , सीएम जयराम देंगे जवाब
इसी बीच सीएम जयराम ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से सीएम की अपील की है कि आपसी बातचीत से मसलों को सुलझाने का प्रयास करे कर्मचारी। सरकार रास्ता निकलने के लिए हमेशा तैयार है। इससे पहले सदन में सीएम ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर विपक्ष में कुछ सुधार आया है। विपक्ष बच्चों की तरह जिद करते हैं, खिलौना नहीं दिया तो जमीन पर लेट जाते हैं, विपक्ष का भी यही हाल है, कोई भी काम बस अभी करो। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आना-जाना रहता है। कभी आप कभी हम। सीएम ने कांगेस सरकार के समय में अस्पतालों में 52 वेंटिलेटर थे, अब 1014 हैं। तीन हजार आक्सीजन सिलिंडर थे, अब 17 हजार हैं। अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की। अवैध शराब मामले में 4 एक्साइज इंस्पेक्टर सस्पेंड किए हैं।
ऊना पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी रोहित पुरी को मुंबई में आज गिरफ्तार किया गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में हिमाचल का कोई छात्र नहीं है। अब तक 108 छात्र हिमाचल लाए गए हैं। खारकीव में स्थिति तनावपूर्ण है, यहां हमारे छात्र फंसे हैं। इन्हें लाने में कठिनाई हो रही है।