- Advertisement -
मंडी। हिमाचल में सवर्ण आयोग (Himachal Swarn aayog) के गठन को लेकर देवभूमि सवर्ण मोर्चा पदयात्रा करने जा रहा है। यह पदयात्रा शिमला से हरिद्वार और फिर हरिद्वार से धर्मशाला तक पदयात्रा की जाएगी। देवभूमि सवर्ण मोर्चा यह पदयात्रा (Padyatra) सवर्ण आयोग के गठन के लिए और स्वर्ण जातियों के खिलाफ बने एट्रोसिटी जैसे कानूनों के विरोध में निकालने जा रही है। इसकी जानकारी मोर्चा के सदर मंडलाध्यक्ष रूपेश ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में दी।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को शिमला (Shimla) के चौड़ा मैदान से यह पदयात्रा शुरू होगी और सोलन व सिरमौर से होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। यहां पर काले कानूनों के पिंडदान करने के बाद आर्थिक आरक्षण का गंगाजल भरकर उसे धर्मशाला पहुंचाया जाएगा। 10 दिसंबर को यह पदयात्रा धर्मशाला (Dharamshala) पहुंचेगी जहां पर सवर्ण आयोग के गठन के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। रूपेश ठाकुर ने सवर्ण समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में भाग लेने का आहवान किया है। रूपेश ठाकुर ने बताया कि इस पदयात्रा में शामिल होने वाले लोग होटल या ढाबों का खाना नहीं खाएंगे। उन्होंने सवर्ण समाज से जुड़े लोगों से एक घर से एक रोटी देने की अपील की है ताकि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
- Advertisement -