-
Advertisement
MC Election : धमकी भरा ऑडियो वायरल, कान खोलकर सुन लो, मुख्यधारा में आ जाओ… बाद में…
धर्मशाला। हिमाचल के चार नगर निगम में चुनावों (Municipal Corporation Election) का दौर चल रहा है। सात अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस बार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाए जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच एक एक ऑडियो (Audio) भी व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हिमाचल अभी अभी (Himachal Abhi Abhi) नहीं करता, लेकिन बताया जा रहा है कि यह ऑडियो पालमपुर नगर निगम (Palampur Municipal Corporation) का है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का राठौर पर पलटवार- मुझे मत बताओ कहां जाना है कहां नहीं
सोशल मीडिया में वायरल (Viral) हो रहे इस ऑडियो में किसी व्यक्ति को मुख्यधारा में आने की बात कही जा रही है। यानी सीधे तौर पर उसे बीजेपी (BJP) के पक्ष में चलने के लिए कहा जा रहा है। यही नहीं, ऑडियो में धमकी भरे लहजे में एक शख्स कहता है कि अगर वो ऐसा नहीं करता है उसकी मां जो स्कूल में कार्यरत है उसकी ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस वायरल ऑडियो में कांगड़ी बोली में बात की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कोरोना संकट के बीच कार्यक्रम, कितने पहुंचे आवेदन- जानिए
यही नहीं, ऑडियो में कहा जा रहा है कि तुम्हारी पत्नी आंगनबाड़ी में काम करती हैं और तुम्हारी मां स्कूल में काम करती हैं। ऑडियो में धमकाने वाले शख्स दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर की धमकी देते हुए कहता है कि चुनाव खत्म होने के बाद कहीं ट्रांसफर कर दी गई तो फिर मुझे मत कहना कान खोल कर सुन लो। वायरल ऑडियो में धमकाने वाले व्यक्ति बीजेपी का बड़ा नेता बताया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो पालमपुर नगर निगम का है। हालांकि हिमाचल अभी अभी इसकी पुष्टि नहीं करता।