-
Advertisement
हड़ताली जिला परिषद कर्मियों के समर्थन में उतरे पंचायत प्रधान बोले- विकास कार्य हुए ठप
ऊना। बीडीओ कार्यालय ऊना के बाहर जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के बैनर तले धरने पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों (Zilla Parishad Workers) को ग्राम पंचायत प्रधानों का समर्थन मिल गया है। कलम छोड़ो हड़ताल के सातवें दिन महासंघ के समर्थन में पंचायत प्रधान (Panchayat Pardhan) भी बैठे और प्रदेश सरकार से महासंघ द्वारा उठाई जा रही मांग को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। गौरतलब है कि जिला परिषद कर्मी पिछले लंबे अरसे से उन्हें ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे है और पिछली भाजपा सरकार में भी उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर संघर्ष किया था लेकिन उस समय भी इनकी मांग पूरी नहीं हो पाई थी लेकिन अब सत्ता बदलने के बाद एक बार फिर जिला परिषद कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है।
पंचायत के अधिकतर कार्य रुके
अब पंचायत प्रधानों का समर्थन मिलने से जिला परिषद कर्मियों के आंदोलन को और बल मिल गया है। बीडीओ कार्यालय परिसर (BDO Office) में चल रही हड़ताल में पहुंचे पंचायत प्रधानों का मानना है कि पंचायत सचिवों के द्वारा लगातार कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठने के चलते पंचायत के अधिकतर कार्य रूके पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव की बजाय चौकीदार को डयूटी सौंपी गई है, जबकि वो इस काम को करने में समर्थ नहीं है। पंचायत सचिवों का काम वो ही बेहतर तरीके से कर सकते है अगर चौकीदार इस काम को कर सकते तो सरकार द्वारा इनकी नियुक्तियां ही क्यों की गई हैं। प्रधानों का कहना है कि जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ (Employee Federation) की मांग जायज है, जिसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए।