-
Advertisement
#FarmerProtest में शामिल ना हुए तो भरें पांच हजार रुपए जुर्माना, पंचायतों ने दिया आदेश
चंडीगढ़। हरियाणा और उत्तर प्रदेश (Haryana and Uttar Pradesh) के बाद अब पंजाब की पंचायतें (Punjab Panchayat) भी किसान आंदोलन के लिए जुटना शुरू हो गई है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन (Farmers Protest) को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर खाप पंचायतों (Khap Panchayats) का आयोजन किया गया था। अब पंजाब की पंचायतों में भी इसी तरह की कवायद शुरू की गई है, लेकिन पंजाब में कुछ पंचायतें तो चार कदम आगे बढ़ गई हैं। पंजाब के जिला फरीदकोट (Faridkot) के गांव पक्खी कलां व डोड में पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर गांव के लोगों को बारी-बारी किसान आंदोलन में जाने के लिए कहा है।
ये भी पढे़ं – #TractorRally पॉलिटिक्स : टिकैत बोले-पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई; ममता ने कहा – पहले दिल्ली संभाल लो
यही नहीं, पक्खी कलां गांव की पंचायत ने तो इस बाबत प्रस्ताव भी पारित करवाया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव से हर सप्ताह 18 लोग दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जाएंगे और जो ऐसा नहीं करेगा उस पर 5000 रुपये जुर्माना (Penalty) भी लगेगा। इसके साथ ही कहा गया है कि जो जुर्माना (Fine) नहीं देगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा डोड गांव की पंचायत ने भी हर पांच दिन के अंतराल पर 15 लोगों को किसान आंदोलन के लिए भेजने का फैसला किया है। इस पंचायत में ऐसा ना करने पर जुर्माने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि आंदोलन में ना जाने पर 1500 रुपए जुर्माने किया जाएगा।
फिरोजपुर के दिलाराम गांव में किसानों आंदोलन के लिए किसान नेताओं ने प्रस्ताव पास किया है। इसमें भी किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा गया है। इसमें ट्रैक्टर ट्रॉली वाले लोगों को किसान आंदोलन में कब शामिल होने है इसके लिए पर्ची डाली गई है। यहां भी आदेश ना मानने वालों के लिए पांच हजार रुपए जुर्माना रखा गया है और जुर्माना अदा ना करने पर सामाजिक बहिष्कार की बात कही गई है।