-
Advertisement
Exam Alert: पपरोला जेएनवी की प्रवेश परीक्षा 10 को, बिना एडमिट कार्ड के नहीं होगी एंट्री
रविंद्र/धर्मशाला। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला (JNV Paprola) के लिए 9वीं की लेटरल चयन और 10 जमा एक कक्षा के लिए परीक्षा (Exam) 10 फरवरी को होगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड (Online Download) कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट (Website) पर अपलोड कर दिए गए हैं। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं है, इसलिए परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करना ही होगा, ताकि किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।