-
Advertisement
हिमाचल: ऑनलाइन करवाई जाएं वार्षिक परीक्षाएं, एडीसी से मिलकर उठाई मांग
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में केवल दस दिन के लिए स्कूल खोलने के खिलाफ व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एडीसी शिमला से मिले। उन्होंने स्कूल में कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं आनलाइन करवाने की 13 नवंबर की उच्चतर शिक्षा निदेशक की अधिसूचना को स्कूल में लागू करने की मांग की। एडीसी ने अभिभावकों को अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किए दो पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम, जाने कितने हुए सफल
छात्र अभिभावक मंच संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि ताराहाल स्कूल में नौवीं कक्षा तक आनलाइन कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं करवाई जाए। अगर उपरोक्त आदेश लागू न हुआ तो ताराहाल स्कूल में अभिभावकों का आंदोलन तेज होगा। इस आदेश में साफ अंकित है कि छात्रों को आनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए परंतु स्कूल प्रबंधन छात्रों के लिए आनलाइन कक्षाओं का प्रबंध नहीं कर रहा है। इस कारण छात्र पाठयक्रम पूर्ण करने में पिछड़ रहे हैं। छात्र रोजमर्रा की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने सिर्फ दस से पंद्रह दिन के लिए स्कूल खोलने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। जब पूरा वर्ष आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही हुई तो फिर वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं आनलाइन करवाने में क्या दिक्कत है। इन दस दिन के बाद स्कूल तीन माह के लिए बंद रहेगा। शीतकालीन सत्र की वार्षिक परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। ऐसे में केवल वार्षिक परीक्षाओं व कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय अव्यवहारिक व अपरिपक्व है व तार्किक नहीं है। कोरोना का संक्रमण शिमला शहर में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। स्कूलों में दर्जनों छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page