-
Advertisement
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, पाकिस्तान में 90 दिन में होंगे आम चुनाव
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान की सरकार बच गई। आज नेशनल असेंबली में बड़ा उलटफेर हो गया। डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इमरान खान (Imran Khan) की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर आम चुनाव (Election) होंगे। हालांकि इमरान तब तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इस दरौन उन्होंने कहा कि हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। सारी कौम से गद्दारी की कोशिश की जा रही थी। थोड़ी देर में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) भी इस पूरे घटनाक्रम पर बयान जारी करेगी।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के 124 किलोमीटर अंदर गिरी इंडियन आर्मी की मिसाइल, फिर क्या हुआ पढ़े यह खबर
नवाज शरीफ की बेटी ने इमरान को कहा पागल
दूसरी तरफ विपक्ष ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Former PM Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को पागल और जुनूनी कहा है। मरियम का कहना है कि अगर इसे सजा नहीं मिली तो जंगल राज आएगा। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) का कहना है कि इमरान ने संविधान को तोड़ा है। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्रवाई नहीं कर रहे। वहीं, राजधानी इस्लामाबाद (Capital Islamabad) में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पर हमला
लंदन (London) में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफिस के सामने उन पर फोन फेंक दिया। इससे उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जिम्मेदार ठहराया है।
सड़कों पर निकलें लोग
शनिवार शाम इमरान ने अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। उनके सवालों के जवाब दिए। मजे की बात यह है कि 11 फोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं, जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। नमाज का हवाला देते हुए कहा, या तो आप अच्छे के साथ होते हैं या बुरे के। न्यूट्रल कोई नहीं होता। अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे।