-
Advertisement
पवन हंस ने खोले नौकरी के द्वार, हिमाचल में भी होगी भर्ती, एक क्लिक पर जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। पवन हंस हिमाचल सहित देश भर के कई राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती पवन हंस के विभिन्न स्टेशनों के ऑफिस के लिए मेंटेनेंस सुपरवाइजर (स्किल्ड), ऑपरेशन असिस्टेंट (स्किल्ड), ड्यूटी इलेक्ट्रीशियन/ऑपरेटर सेमी स्कील्ड, स्टेशन कोऑर्डिनेटर (स्किल्ड), आरसीएस कोऑर्डिनेटर (स्किल्ड) के 21 पदों पर की जाएगी। इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये सभी पद आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिलाओं को अग्निवीर बनने का मौका, अंबाला में आयोजित होगी भर्ती रैली
मेंटेनेंस सुपरवाइजर को मिलेगा 17,446 रुपए वेतन
मेंटेनेंस सुपरवाइजर (स्किल्ड) के पांच पद पवन हंस के स्टेशन सी एरिया शिमला (1), सी एरिया मंडी (1), सी एरिया रामपुर (1), सी एरिया बद्दी (1) और सी एरिया मनाली (1) में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 17,446 रुपए वेतन मिलेगा।
इन स्थानों पर भरे जाएंगे ऑपरेशन असिस्टेंट के पद
ऑपरेशन असिस्टेंट (स्किल्ड) के पांच पद सी एरिया शिमला(1), मंडी(1), रामपुर(1), बद्दी(1) और मनाली(1) में भरे जाएंगे। वेतन 17 हजार 446 रुपए मिलेगा। ड्यूटी इलेक्ट्रीशियन/ऑपरेटर सेमी स्कील्ड के पांच पद सी एरिया शिमला(1), मंडी(1), रामपुर(1), बद्दी(1) और मनाली(1) में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 14,482 रुपए वेतन मिलेगा।
इन स्थानों पर भरे जाएंगे स्टेशन कॉर्डिनेटर के पद
स्टेशन कॉर्डिनेटर (स्किल्ड) के पांच पद बी एरिया चंडीगढ़, सी एरिया कुल्लू(1), सी एरिया धर्मशाला (1), सी एरिया पंत नगर (1) और सी एरिया पथोरगढ़ (1) में भरे जाएंगे। बी एरिया चंडीगढ़ में 20488 और बाकी जगहों पर 17,446 रुपए वेतन मिलेगा। आरसीएस कॉर्डिनेटर (स्किल्ड) का पद ए एरिया दिल्ली (1) में भरा जाएगा। इस पद के लिए 22 हजार 516 रुपए वेतन दिया जाएगा।
20 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन की आखिरी तिथि 20 नवंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी www.becil.com or https://becilregistration.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें 10वीं पास- ITI से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता जान लें
- मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पदों के लिए लिए किसी भी विषय में स्नातक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।
- ऑपरेशन असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष पात्रता होनी चाहिए।
- ड्यूटी इलेक्ट्रीशियन या ऑपरेटर सेमी के लिए 10वीं पास के साथ-साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन की स्ट्रीम में फुलटाइम 2 साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
- स्टेशन कोऑर्डिनेटर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा संबंधित फील्ड में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- आरसीएस कोऑर्डिनेटर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया हो।
आयु सीमा, शुल्क सहित अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।