-
Advertisement
क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट सेटलमेंट की मिलेगी सुविधा, जल्द शुरू होने वाली है सर्विस
वीजा इंक (Visa Inc) क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट सेटलमेंट की सुविधा (Payment Settlement Facility) मुहैया करवाने जा रही है। यूएसडी कॉइन एक स्टेबल कॉइन क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी कीमत सीधे अमेरिकी डॉलर (US dollar) से जुड़ी रहती है। कंपनी ने पेमेंट व क्रिप्टो प्लेटफार्म के साथ पायलट प्रोग्राम किया लांच किया है। वीजा की योजना साल के आखिर में और अधिक पार्टनर्स को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट सेटलमेंट का विकल्प उपलब्ध करवाना है। इससे पहले मास्टरकार्ड (MasterCard) जैसी कंपनियां भी निवेश व पेमेंट के मामले में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के और ज्यादा इस्तेमाल को लेकर कदम उठा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: हो जाओ तैयार- सरल पेंशन योजना आ रही है आपके घर-द्वार, मिलेगा ये लाभ
टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क ने बीते दिनों कहा था कि अब ग्राहक बिटकॉइन के जरिए टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें खरीद सकते हैं। वीजा का ये कदम मुख्यधारा वाली फाइनेंशियल इंडस्ट्री द्वारा डिजिटल करेंसी को स्वीकारने में तेजी आने का संकेत है। ऐसा माना गया है कि आमतौर पर ग्राहक कॉफी की पेमेंट के लिए वीजा कार्ड (Visa card) का इस्तेमाल करता है तो क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में मौजूद डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को ट्रेडिशनल मनी में कन्वर्ट करने की जरूरत होती है। क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ट्रेडिशनल फिएट करेंसी को बैंक खाते (Bank Account) में जमा करता है। इस प्रक्रिया से लागत बढती है और कारोबारों के लिए जटिलता भी। वीजा की इस पहल से किसी ट्रांजेक्शन को सेटल करने के लिए डिजिटल कॉइन को ट्रेडिशनल मनी में कन्वर्ट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।